Friday, March 14

Crime: हरियाणा के गुरूग्राम में छात्रा को ऑनलाइन दोस्ती पड़ी महंगी, युवकों ऐसे ऐंठे 80 लाख रुपए

हरियाणा के गुरुग्राम में एक हैरान करने वाला माला सामने आया है। एक दसवीं क्लास की छात्रा को ऑनलाइन दोस्ती करना बहुत महंगी पड़ी है। ऑनलाइन दोस्ती की कीमत 80 लाख रुपए देकर चुकाना पड़ा है।

दरअसल, छात्रा की दादी के खाते में काफी पैसा था। जिसकी जानकारी कुछ युवकों को हो गई। उन्होंने इस पैसों पर हाथ साफ करने की योजना बनाई। युवकों ने दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा से ऑनलाइन दोस्ती की। फिर आरोपियों ने एडिट कर लड़की के अश्लील फोटो बना लिए। इस फोटो के माध्यम से छात्रा को लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपी युवकों ने छात्रा को ब्लैकमेल करके 80 लाख रुपये दादी के खाते से निकलवाए। ये मामला जब सामने आया तो सबकी आंखे खुली रह गई। पुलिस ने इस मामले कार्रवाई करते हुए आरोपी को अरेस्ट किया। इस मामले अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

पुलिस ने आरोपी के खाते 5 लाख 13 हजार रुपये और पीड़िता का डेबिट कार्ड को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नवीन कुमार न्यू कॉलोनी हयातपुर रोड गढ़ी हरसरू गुड़गांव का रहने वाला है। मामला तब सामने आया जब बार-बार रुपये मांगे जाने से छात्रा परेशान हो गई थी। इसी बीच ब्लैकमेल किए जाने की जानकारी उसके दोस्त को पता चली, तब जाकर मामला सामने आया ।

ऐस हुई शुरुआत

आरोपी युवक ने छात्रा से ऑनलाइन दोस्ती की, फिर ऑनलाइन चैटिंग करना शुरू कर दिया। दोनों के बीच धीरे-धीरे दोस्ती हो गई। एक दुसरे का नंबर ले लिया। फिर दोनों मोबाइल ने बात की फिर कुछ दिन बाद वीडियो कॉल पर बात शुरू हो गई। इस दौरान युवक ने छात्रा की तस्वीरें लीं और फिर उन तस्वीरों को एडिट करके ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *