Monday, March 17

Farmers Protest: पंजाब सरकार के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, 26 मार्च को होगा किसान मार्च

Farmers Protest किसान एक बार फिर हल्ला बोल की तैयारी में है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की तरफ से चंडीगढ़ कूच का ऐलान कर दिया गया है। इस बार एसकेएम की तरफ से पंजाब विधानसभा घेरने वाले हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेता डॉ. दर्शन पाल सिंह ने बताया कि एसकेएम की तरफ से पंजाब के सीएम भगवंत मान को किसानों की मांगों पर चर्चा करने के लिए खुला निमंत्रण दिया गया था, लेकिन सीएम मान बैठक में ही शामिल नहीं हुए। इसके बाद एसकेएम के नेताओं ने निर्णय लिया है कि 26 मार्च को पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक बड़ा किसान मार्च चंडीगढ़ के सेक्टर 34 के मेला ग्राउंड से शुरू किया जाएगा।

किसान मार्च में बड़ी संख्या में किसान एकजुट होकर विधानसभा तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मार्च का मतलब यह है कि पंजाब सरकार पर दबाव बनाना है। पंजाब सरकार कर्ज माफी, एमएसपी और सब्सिडी जैसे अहम मुद्दों पर किसानोंके हक में ठोस कदम उठाए।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा,मई में तीन महापंचायतों का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत पंजाब के कई इलाकों में होंगी। पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए दर्शन पाल ने बोला कि यदि 26 मार्च को होने वाले मार्च को रोका गया तो इसके परिणाम पंजाब सरकार के लिए अच्छे नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *