
हरियाणा में किसान अब पारंपरिक खेती छोड़कर कुछ नए खेती कर रहे हैं। जिससे मोटा मुनाफा हो रहा है। और किसानों को इसमें मेहनत भी कम लग रही है।इसी कड़ी में हरियाणा सरकार अब किसानों को बढ़ावा देने के लिए आगे रही है। किसानों को सरकार इस तरह खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
किसानों को मिलेगी 5 दिन की ट्रेनिंग
हरियाणा उद्यान विभाग ने अब किसानों को ट्रेनिंग देने का फैसला किया है। जिसमें किसानो को फूलों की खेती की ट्रेनिंग दिया जाएगा। विभाग का कहना है कि इस खेती से किसानों की आय दोगुना हो जाएगी। इसके लिए मार्च के पहले हफ्ते में ट्रेनिंग देने का फैसला किया है। 3 से 7 मार्च तक चलने वाली इस ट्रेनिंग में सिर्फ 10 किसान शामिल होंगे। इसके अलावा उन्हें बागवानी से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इस ट्रेनिंग में शामिल होने वाले किसानों को आवेदन करना होगा। वे बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर 28 फरवरी दोपहर 2:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उसके बाद उनमें से चुने हुए किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी।