
मौत किस रूप में आ जाए किसी को पता नहीं। अगर आप भी जिम करते है तो सावधान रहने की जरूरत है। जिम में 17 साल की पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य की दर्दनाक मौत हो गई। मामला राजस्थान के बीकानेर का है। यष्टिका एक गोल्ड मेडलिस्ट थी और पावर लिफ्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी। उनकी मौत का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यष्टिका 270 kg वजन उनकी गर्दन पर गिरा और उसी वक्त उनकी मौत हो गई।
जिस समय ये हादसा हुआ उस समय यष्टिका आचार्य के साथ जिम में ट्रेनिंग कर रही थी। तभी रॉड फिसलकर उसकी गर्दन पर गिर गई। वजन इतना ज्यादा था कि यष्टिका की गर्दन टूट गई।
यष्टिका आचार्य ने जूनियर नेशनल खेलों में गोल्ड मेडल जीता था। नया शहर थाना प्रभारी विक्रम तिवारी ने बताया कि यष्टिका ने भारी वजन को अपनी गर्दन के पिछले हिस्से में रखकर संतुलन बनाने की कोशिश की तभी उनके साथ हादसा हो गया। बैलेंस बिगड़ा और वजन गर्दन पर गिरा। जिसकी वजह से उनकी गर्दन मुड़ गई और वह बेहोश हो गई।
बीकानेर की रहने वाली थी यष्टिका
यष्टिका बीकानेर के आचार्य चौक की रहने वाली थी। उनके पिता ठेकेदारी करते है। हाल ही में यष्टिका ने गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप की इक्विप्ड कैटेगरी में गोल्ड और रजत पदक जीते थे। वह पावरलिफ्टिंग में कामयाबी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी।