Sunday, April 27

Hotel: होटल एक कमरे में बंद थे जीजा और साली, महिला के पति ने खुलवाया दरवाजा, फिर लात-घूंसों की कर दी बरसात

यूपी के बागपत में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक होटल में महिला अपने रिश्ते के जीजा के साथ पकड़ी गई। इसके बाद पुरुष की होटल में लात-घूंसों से स्वागत की है।

महिला ने झूठ बोलकर पहुंच होटल

बताया जा रहा है कि खेकड़ा थाना क्षेत्र की एक महिला अपने घर वालों से झूठ बोलकर घर से निकली थी। उसने कहा कि वो अस्पताल में दवाई लेने के लिए जा रही है, लेकिन वो रिश्ते के जीजा के साथ बाइक से बागपत के एक होटल में पहुंच गई।

होटल में पति ने किया जमकर हंगामा

इसकी भनक जब महिला के पति को लगी तब वो भी उसी होटल पहुंच गया। कमरे के दरवाजे खुलवाते ही दोनों को देख गुस्से में आ गया। इसके बाद महिला का पति और परिजनों ने लात-घूंसों और बेल्ट से पिटाई की दी। सूचने मिलके बाद मौके पर पुलिस पहुची। दोनों पक्ष कोतवाली ले गई।