Friday, March 14

Hyundai Car: हुंडई कार लेने वालों को लगा झटका, इन गाड़ियों पर बढ़े दाम, जानें कीमत और कार

कार के शौकिन वालों को हुंडई (Hyundai) ने जोरदार झटका दिया है। हुंडई ने कई गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं। Grand i10 Nios और Venue N Line की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। अगर आप इनमें से कोई भी नई कार खरीदने वाले हैं तो जेब ज्यादा ढिली करनी होगी।


अब आप लोगों को 15,200 रुपए तक एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। हुंडई वैन्यू एन लाइन की कीमत में 7,000 रुपए तक तो वहीं ग्रैंड आई10 नियोस की कीमत में 15,200 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

Hyundai Grand i10 Nios Price
हुंडई की ये हैचबैक 5 अलग-अलग वेरिएंट्स में बिक्री के लिए मौजूद है। इस गाड़ी के Sportz (O) वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमत में 15 हजार 200 रुपए तक इजाफा हुआ है। कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद अब इस गाड़ी की नई कीमत 5.98 लाख (एक्स शोरूम) से 8.62 लाख (एक्स शोरूम) है।

क्या-क्या सुविधा है?


इस हैचबैक में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, हिल असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में कार मिल जाएगी।

Hyundai Venue N Line Price


हुंडई की इस एसयूवी की कीमत में 7 हजार रुपए इजाफा हुआ है। इस गाड़ी का बेस वेरिएंट में 12 लाख 14 हजार रुपए (एक्स शोरूम) तो वहीं टॉप मॉडल 13 लाख 96 हजार रुपए (एक्स शोरूम) बिक्री के लिए उपलब्ध है।


सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साइड और कर्टन), व्हीकल स्टैबलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।