Monday, April 28

illegal immigrants: अमेरिका से निकाले गए लोग अमृतसर पहुंचे, जानें किस राज्य के कितने लोग?

अमेरिका से 116 अवैध प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार देर रात अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा निर्वासित किया जाने वाला भारतीयों का दूसरा जत्था है। सूत्रों के मुताबिक निर्वासित लोगों में पंजाब से 65, हरियाणा से 33, गुजरात से आठ, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से दो-दो तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

गौरतलब है कि पांच फरवरी को 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा था। इनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से थे, जबकि 30 पंजाब से थे।