Friday, March 14

हत्यारा चाय! पति ने मांगी चाय नहीं देने पर पति ने काट डाला

हरियाणा के सिरसा (Sirsa) में एक हत्या का अजीब मामला सामने आया है। सदर थाना क्षेत्र के गांव झोरड़नाली में चाय बनाने के लिए झगड़ा हुआ। इसके बाद एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

गांव के सरपंच विजय कुमार का कहना है कि गांव निवासी राजेश नायक शादियों में कैटरिंग का काम करता है। राजेश और उसके छोटे भाई सुरेश की शादी राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुई है। बीते सोमवार को दोपहर में राजेश ने अपनी पत्नी अंजू से चाय को बनाने के लिए बोला। उसने कहा कि वह अभी बना देती है।

इसी दौरान अंजू घर की पहली मंजिल चली गई। जिसके बाद राजेश बाहर जाने लगा और अंजू को आवाज लगाई। अंजू जैसे ही सीढ़ियों से नीचे उतरी रही थी, तभी आरोपी राजेश ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर दिया।

अंजू की बहन सिमरन ने चीखने की आवाज सुनी और दौड़कर नीचे बचाने के लिए गई। राजेश ने उस पर भी कुल्हाड़ी से वार करने की कोशिश की। इस दौरान उसकी बहन सिमरन भाग गई। घायल अंजू को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन रस्ते में ही अंजू ने दम तोड़ दिया।