
जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि वितरण कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रूपए की बढ़ोतरी हुई है। दामों में बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी।
गौरतलब है कि सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है। अब बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 853 रुपये हो गई है। उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर की कीमत अब 503 रुपये की जगह 553 रुपए को मिलेगी।