
उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ ने प्रयागराज, अयोध्या, काशी, मथुरा, गोरखपुर को नए पंच तीर्थ के रूप में जोड़ा है और राज्य अब नए युग की ओर अग्रसर हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा ‘‘महाकुंभ ने दुनिया में अब तक हुए सभी आयोजनों का रिकॉर्ड तोड़ा है। महाकुंभ ने राज्य में नए पंच तीर्थ को जोड़ा है, जिससे लोग प्रयागराज, अयोध्या, काशी, गोरखपुर, मथुरा दर्शन करने लिए पहुंच रहे हैं।’’
मुख्यमंत्री ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि अब तक 64 करोड़ लोगों ने इस दिव्य महाकुंभ आयोजन में शामिल हो चुके हैं, जो विश्व के किसी भी धार्मिक आयोजन में शामिल लोगों से काफी अधिक है।
सीएम योगी ने महाकुंभ की तुलना दुनिया के कई धार्मिक आयोजनों से करते हुए कहा कि मक्का में हज के दौरान 1.4 करोड़, वेटिकन सिटी में साल भर में 80 लाख, जबकि अयोध्या धाम में मात्र 52 दिनों में 16 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे।
उन्होंने कहा ‘‘इसी तरह, काशी, मथुरा-वृंदावन और कई तीर्थों में भी करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जिससे यह साबित हुआ कि भारत की सनातन परंपरा केवल धार्मिक मान्यताओं तक सीमित नहीं, बल्कि विश्व संस्कृति की आधारशिला है।’’