Friday, March 14

तेलंगाना में बड़ा हादसा, टनल धंसने से कई मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तेलंगाना में एक हादसे की खबर है। नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर के निर्माणाधीन खंड का एक हिस्सा ढह जाने से कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। निर्माण कार्य करने वाली कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कई मजदूरों फंसे होने की आशंका है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना उस समय हुई जब कुछ श्रमिक काम के सिलसिले में (सुरंग के) अंदर गए थे, तभी सुरंग के 12-13 किलोमीटर अंदर छत का एक हिस्सा गिर गया।’’

खबरों के मुताबिक, नागरकुरनूल जिले में SLBC टनल प्रोजेक्ट का काम काफी दिनों से रुका था। 4 दिन पहले 18 फरवरी को दोबारा काम शुरू किया गया। सुरंग के घुसने वाले जगह से 14 किमी अंदर 50 मजदूर काम कर रहे थे। काम के दौरान शनिवार को अचानक टनल की छत हिस्सा भरभराकर ढह गया।