
Kedarnath Dham उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इससे पहले केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ धाम में मांस और मछली और शराब जैसी गलत काम करने वाले ‘गैर-हिंदुओं’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे लोग केदारनाथ धाम को बदनाम करने का कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि गैर-हिंदू लोग धाम पर मांस, मछली और शराब जैसी गलत गतिविधियां में शामिल होते हैं। यही लोग धाम को बदनाम करते हैं। नौटियाल का कहना है कि केदारनाथ और प्रदेश के अन्य धामों के दर्शन के लिए पूरे देश से लोग आते हैं। अगर ये बंद नहीं होगी तो इससे उनकी आस्था को ठेस पहुंचेगी।