
Electricity Prices हरियाणा के लोगों को झटका लगा है। हरियाणा में बिजली की कीमतों में बढ़तोरी हुई है। विद्युत विनियामक आयोग ने नई बिजली दरों की घोषणा की है। जिसके बाद घरेलू और औद्योगिक श्रेणियों के लिए शुल्क में बढ़तोरी हो गई है। पिछले साल की तुलना में 20 से 30 पैसे प्रति किलोवाट/केवीएएच तक की बढ़ोतरी की गई है।
घरेलू उपभोक्ताओं पर बिजली की दर में 20 पैसे प्रति किलोवाट की बढ़ोतरी की गई है। 0 से 50 यूनिट के स्लैब में दर 2 रुपये प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 2.20 रुपये कर दी गई है। इसी तरह, 51 से 100 यूनिट स्लैब में भी दर 2.50 रुपये प्रति किलोवाट से बढ़ाकर अब 2.70 रुपये हो गई है।
हर महीने 100 यूनिट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को 0 से 150 यूनिट के स्लैब में अब 2.75 के बजाय 2.95 रुपये प्रति किलोवाट रूपए देने होंगे। 151-300 यूनिट के स्लैब के लिए दरों की बात करें तो 5.25 रुपये, 301 से 500 यूनिट तक के लिए 6.45 रुपए और 500 यूनिट से अधिक खर्च करने पर 7.10 रुपये प्रति किलोवाट का चार्ज लगेगा।
वहीं 5 किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए एक नई श्रेणी भी बनाई है। 0 से 500 यूनिट स्लैब के लिए दर 6.50 रुपये, 501 से 1,000 यूनिट के लिए 7.15 रूपए और 1,000 यूनिट से अधिक के लिए 7.50 रूपए प्रति किलोवाट होगी। इसके अलावा, 301 से 500 और 500 यूनिट से अधिक स्लैब में 50 रुपए प्रति किलोवाट की कीमत लगेगा।
वहीं औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए भी बढ़ोतरी हुई है। 11 केवीएएच आपूर्ति श्रेणी में दर 6.65 रुपये प्रति केवीएएच (किलोवोल्ट-एम्पीयर घंटा) से बढाकर 6.95 रुपये हो गई है।