Saturday, April 26

Punjab: पंजाब में बिहारी छात्रों पर हमला, किसी का सिर फटा तो किसी की टूटी हड्डी, छात्रों ने लगाई गुहार

punjab पंजाब में बिहार (bihar) के छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार, पंजाब के भटिंडा में गुरु काशी यूनिवर्सिटी के कैंपस में ये हमला हुआ है। बिहारी छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) से मदद की गुहार लगाई है।

पीड़ित छात्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी परिसर में बिहारी छात्रों को पीटा जा रहा है। खबरों के रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों छात्रों को तलवार से हमला किया गया है। जिनमे छात्रों के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हुई है।

बिहारी छात्रों पर हमला का आरोप भटिंडा के स्थानीय लोगों पर लगा हाहै। इन छात्रों में बीटेक, एमसीए, एमबीए, बीफार्मा, बीसीए समेत कई कोर्स के छात्र हैं। विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा गार्ड भी पर छात्रों के साथ पिटाई करने आरोप लगा है।

इस पूरे मामले को लेकर छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री को मेल किया है। छात्रों का दावा है कि लगभग 2 दर्जन छात्र बुरी तरह घायल हुए हैं। गौरतलब है कि पंजाब में हजारों की संख्या में बिहार के छात्र पढ़ने आते हैं।