Thursday, March 13

Punjab: पंजाब के इस शहर में बर्फ बनाने वाली फैक्ट्री से गैस रिसाव, लोगों को हुई ये दिक्कत, दहशत में लोग

Punjab Gas Leak पंजाब के जालंधर से मकसूदा के अंतर्गत रिहायशी इलाके में एक बड़ी घटना सामने आई है। खबरों के मुताबिक, बर्फ बनाने वाली फैक्ट्री से कथित तौर पर अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है। इस घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं।

बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। आनंद नगर के निवासियों का कहना है कि इसकी शिकायत कई मौके पर की गई है। हाल ही में फैक्ट्री के खिलाफ लोगों ने गुस्सा जाहिर किया था और विरोध भी किया था। उनका कहना है कि प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

खबरों के मुताबिक, फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है। जिसको लेकर इलाके के लोगों के मन में डर फैल गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। खबरों के मुताबिक, फैक्ट्री के मजदूर गैस निकाल रहे थे और इस दौरान अचानक गैस का रिसाव हो गया।

लोगों ने कहा कि गैस रिसाव की शिकायत जब कर्मचारियों से की गई तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। लोगों को माइग्रेन और दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसी समस्या गैस रिसाव की वजह से हो सकता है। दमकल विभाग का कहना है कि कर्मचारी गैस का रिसाव बंद करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *