
Railway ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। रेलवे ने अलग-अलग वजहों से कई ट्रेनों को कैंसिल कर रही है। अब अप्रैल को लेकर खबर आई है। जहां अप्रैल के महीने में रेलवे की ट्रेनें कैंसिल की गई है।
मेगा ब्लॉक की वजह से ट्रेनें कैंसिल
रेलवे ने एक बार फिर बड़े पैमाने काम की तैयारी कर रही है। जिसके वजह से कई रूट की ट्रेनें प्रभावित हो रही है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बने गंगा रेल पुल की मरम्मत के लिए रेलवे मेगा ब्लॉग का प्रोग्राम करने वाली है। 20 मार्च से मेला ब्लॉग शुरू होने वाला है और 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान करीब 700 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होने वाली है। वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल भी करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 14123 प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 14124 कानपुर-मानिकपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 22454 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 51813/01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ पैसेंजर कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 51814/01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई पैसेंजर कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 54101/04101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 54102/04102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 54153/04153 रायबरेली-कानपुर पैसेंजर कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 54154/04154 कानपुर-रायबरेली पैसेंजर कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 54325/04327 सीतापुर शहर-कानपुर पैसेंजर कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 54326/04328 कानपुर-सीतापुर शहर पैसेंजर कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 54335/04341 बालामऊ-कानपुर पैसेंजर कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 54336/04342 कानपुर-बालामऊ पैसेंजर कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 55345/05379 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 55346/05380 कासगंज-लखनऊ पैसेंजर कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 64203/04213 लखनऊ-कानपुर मेमू कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 64204/04214 कानपुर-लखनऊ मेमू कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 12179 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 14101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 14102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 02563 बरौनी जंक्शन-नई दिल्ली क्लोन विशेष कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन विशेष कैंसिल करने की घोषणा की गई है।
ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल कैंसिल करने की घोषणा की गई है।