दिल्ली-NCR से लेकर पूरे उत्तर भारत में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं पारा बढ़ रहा है तो कही बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि आज से 15 मार्च तक जम्मू-कश्मीर से लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल, नार्थ ईस्ट और केरल से लेकर तामिलनाडु तक बारिश का अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग का कहना है कि 2 साइक्लोनिक सर्कुलेशन का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोन भारत के उत्तरी पहाड़ी राज्यों तक पहुंचने वाला है। उत्तर भारत में बारिश कराएगा।
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि 10 से लेकर 15 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में मौसम खराब रह सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इन राज्यों में आंधी, तूफान और बिजली गिर सकती है। पंजाब और हरियाणा के आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। तेज हवा भी चल सकती है।
हरियाणा, राजस्थान, यूपी और बिहार का हाल
मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात में हिटवेव का अलर्ट जारी है। मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि गुजरात में आज भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, 3 दिनों तक यानी कि 11, 12 और 13 मार्च को राज्य के कई हिस्सों में हिटवेव रहने की संभावना है। वहीं 10 से 14 मार्च तक भीषण गर्मी रह सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि 12 और 13 मार्च को पंजाब और हरियाणा बारिश हो सकती है। 13 से 15 मार्च तक राजस्थान में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि बांग्लादेश में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन तैयार हो रहा है। इसके प्रभाव से बिहार, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा में 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल का कहना है कि वह अरुण जेटली स्टेडियम में…
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में रविवार को एक बड़ा हदासा हुआ है। एक पटाखा…
बिहार में एक बार मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के कई जिलों में…
इंडियन प्रीमियर लीग में 200 प्लस का टारगेट एक ऐसी गुत्थी बन हुई है। जिसे…
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर संजय मल्होत्रा ने लोगों को राहत दी। आरबीआई एमपीसी ने…
बिहार में विधानसभा चुनाव से राज्य के मंत्रियों को बड़ा तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश…