Friday, March 14

Skin: त्वचा को खुजलाना नुकसान का नहीं, फायदे का सौदा, जानें क्या होता है फायदा?

शरीर के चमड़े पर कहीं दाना हो जाए या फिर मच्छर के काटने से उस जगह को खुजलाने का मन करे तो यह गलत नहीं है। ये आपको ही फायदा पहुंचाने वाला है। खुजली होने पर खुजलाने से त्वचा पर संभावित हानिकारक बैक्टीरियों में कमी होती है। ऐसा हाल ही में हुई एक रिसर्च में दावा किया गया है।

हर कोई खुजली करता है और य़ह आम बात भी है। खुजली करने से अच्छा भी लगता है। ऐसा इसलिए होता है कि रगड़ने से हल्का दर्द होता है, जो मस्तिष्क को खुजली से दूर रखता है। दर्द दिमाग को सेरोटोनिन (अच्छा महसूस कराने वाला हार्मोन) छोड़ने के लिए प्रेरित करता है। जिसके बाद रगड़ने से नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया कम हो जाते हैं।

इस पर रिसर्च पेपर हाल ही में साइंस जर्नल में छपा है। पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में त्वचा विज्ञान और प्रतिरक्षा विज्ञान के प्रोफेसर और वरिष्ठ अध्ययन लेखक डॉ. डैनियल कपलान का रिसर्च है। पहले ये रिसर्च चूहों पर किया गया है।

शोध के मुताबिक, “खुजलाने से स्टैफिलोकोकस ऑरियस से बचाव में मदद मिल जाती है। यह पता चलता है कि यह कुछ मामलों में फायदेमंद हो सकता है। लेकिन जब खुजली पुरानी हो, तो नुकसान ज्यादा हो जाता है।”