Thursday, March 13

Starlink: अब भारत को मिलने वाला है सस्ता इंटरनेट, स्टारलिंक के आने से कितना सस्ता होगा प्लान?

एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक (Starlink) आने के बाद सवाल उठ रहा है कि भारत में अब सस्ता प्लान आने वाला है। टेलीकॉम सेक्टर की जियो और एयरटेल ने बीते दिनों स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस के लिए स्पेसएक्स से हाथ मिलाया है। हालांकि, स्टारलिंक अब तक भारतीय अथॉरिटीज से आधिकारिक अनुमति का इंतजार में है।

अब लोगों के मन में ये आ रहा है कि यदि ये सर्विस देश में शुरू होती है तो इसका प्लान क्या होगा? इससे स्पीड कितनी मिलेगी? और क्या यह मौजूदा 5G इंटरनेट से सस्ती होगी या ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

Starlink कैसे काम करेगा?

स्टारलिंक सैटेलाइट की सर्विस के लिए टावर या फाइबर केबल की जरूरत नहीं होगी। ये सीधे सैटेलाइट से मिलने वाले सिग्नल से काम करेगा। इस सर्विस से एक फास्ट इंटरनेट सेवा मिलेगा और दूसरी तरफ इस सर्विस को वहां तक भी पहुंचाया जाएगा जहा तक मोबाइल टावर या केबल इंटरनेट नहीं पहुंच सकती है।

क्या Starlink इंटरनेट 5G से होगा सस्ता?


जियो का प्लान Airfibre के लिए शुरूआती कीमत 599 रुपये है। वहीं एयरटेल के 5G ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सेवा लेने के लिए 699 रुपये देने होंगे। इसमें आपको 40Mbps की स्पीड ही मिलेगा, जिससे इंटनरनेट चला सकते हैं।


अब बात करें, Starlink सैटेलाइट इंटरनेट की कीमत तो अभी तक कुछ क्लीयर नहीं हुआ है। लेकिन भारत उन देशों में अभी भी शामिल है जहां दुनियाभर में सबसे सस्ता इंटरनेट की सुविधा मिलती है। ऐसे में अब देखना है कि भारत सरकार एलन मस्क को सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस कब शुरू के लिए हां कहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *