Friday, March 14

Swine Flu: देश में एक बार फिर बढ़ने लगा स्वाइन फ्लू, देश के इन 8 राज्यों में तेजी से बढ़ रहे मामले

देश में एक बार फिर स्वाइन फ्लू का कहर देखने को लगा है। स्वाइन फ्लू के मामलों में एक बार से बढ़ोतरी होने लगी है। देश के 8 राज्यों में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खबरों के मुताबिक, जनवरी में 516 लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके हैं। इस वायरस से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस वायरस से सबसे अधिक मौत केरल में हुई है। केरल में स्वाइन फ्लू से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में 1-1 लोगों की जान जा चुकी है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र यानी NCDC की रिपोर्ट का कहना है कि दिल्ली, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में इस वायरस से हालात गंभीर है।

इन राज्यों के लोग स्वाइन फ्लू के चपेट में

NCDC की स्वाइन फ्लू को लेकर कई राज्यों में लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है। स्वाइन फ्लू से तमिलनाडु में 209 लोग, कर्नाटक में 76 लोग, केरल में 48 लोग, जम्मू-

कश्मीर में 41 लोग, दिल्ली में 40 लोग, पुडुचेरी में 32 लोग, महाराष्ट्र में 21 लोग और गुजरात में 14 लोग चपेट में आए हैं।

अब तक कितने लोग चपेट में ?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में 20,414 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसमें 347 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में सर्वाधिक 28,798 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 1,218 लोगों की जान जा चुकी है।

इसके लक्षण क्या हैं?

बुखार

थकान

भूख न लगना

खांसी

गले में खराश

उल्टी और दस्त

स्वाइन फ्लू का वायरस कोरोना की तरह दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। देश में 2009 में पहली बार स्वइन फ्लू का मामला सामने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *