Friday, April 25

Bihar Rain: बिहार के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, बिजली भी गिरेंगे

Bihar Rain: बिहार के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, बिजली भी गिरेंगे बिहार में मौसम की मार एक बार फिर किसानों पर पड़ने वाली है। बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, भागलपुर, कटिहार मुंगेर, जमुई, बांका जिले में झमाझम बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने 17 और 18 मार्च के लिए अलर्ट जारी किया। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

इससे पहले रविवार को कई जिलों में तेज हवा और बारिश भी हुई। सोमवार को गोपालगंज में बारिश और ओले गिरे, जिसके बाद किसानों की फसल बर्बाद हो गए।

पटना मौसम विभाग का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश होने वाली है। इसका असर बिहार समेत देश के कई राज्यों पर पड़ने वाला है।

मौसम विभाग का कहना है कि इस पश्चिमी विक्षोभ से अगले दो दिनों में बिहार के कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।