Saturday, April 26

Voter ID Card: पहले PAN Card और अब Voter ID से लिंक होगा आधार कार्ड, जानें सरकार ने इस पर क्या कहा?

अब खबर आ रही है कि PAN Card के बाद अब वोटर आईडी कार्ड को भी आधार कार्ड ​से लिंक किया जाएगा। भारतीय चुनाव आयोग ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मतदाता पहचान पत्रों को आधार से जोड़ने का काम मौजूदा कानून और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के पालन करते हुए किया जाएगा। इस प्रक्रिया को शुरू करने से पहले यूआईडीएआई और उसके विशेषज्ञों के बीच तकनीकी परामर्श लिया जाएगा।

चुनाव आयोग और यूआईडीएआई इस पर जल्द ही काम शुरू करने वाले है। इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के दौरान साइबर सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी का ध्यान रखा जाएगा। माना जा रहा है कि बहुत जल्द इस पर काम शुरू हो जाएगा।

इसे बारे में सरकार ने संसद को जानकारी देते हुए कहा कि आधार-वोटर कार्ड को जोड़ने का काम प्रक्रिया संचालित है। सरकार का कहना है कि अगर कोई अपने आधार को मतदाता सूची से नहीं जोड़ना चाहते है तो उस मतदाता के नाम सूची से नहीं काटे जाएंगे।