
मार्च की पहले दिन ही बारिश और ओले पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा, दिल्ली, UP में बीते कई दिनों से आसमान में बादलों का डेरा है। कई राज्यों में शुक्रवार से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना जताई गई है।
IMD के मुताबिक, दिल्ली, यूपी और हरियाणा में बारिश हो सकती है। इस 40 किमी प्रति घंटे से तेज हवाएं भी चल सकती है।
हरियाणा के इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के कई जिलों में भी बारिश हो सकती है। बहादुरगढ़, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, जिंद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा में बारिश होने की संभावना है।
बारिश, ओले और तेज हवाओं के अलर्ट के बाद किसानों के मन में डर बैठ गया है। ऐसे में किसानों को लग रहा है कि कहीं उनकी फसलें बर्बाद नहीं हो जाए। बीते दिनों में जींद में बारिश के बाद किसानों के फस बर्बाद हो गए। ऐसे में किसान बार-बार आमसान की देख रहे हैं कि कहीं आफत का बारिश ना हो जाए।