Thursday, March 13

Weather Report: देश के कई हिस्सों में मौसम का यूटर्न!, कहीं बारिश तो कहीं तेज हवाओं का दौर, जानिए अपने राज्य का हाल

दिल्‍ली NCR समेत देश के कई हिस्सों में मौसम ने यूटर्न लिया है। देश के कई हिस्सों में तेज हवा चल रही है, तो कई जगहों पर बारिश होने वाली है। दिल्ली-NCR में तेज ठंडी हवाओं ने एक बार फिर ठंड का एहसास करा दिया है। इतना ही नहीं ठंडी हवा के कारण राजस्थान भी बेहाल है।

पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।


यूपी में फिर लौटी ठंड!


उत्तर प्रदेश में भी तेज हवाओं ने ठंड को बढ़ा दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य में तेज पछुआ हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, कई इलाकों में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा है।


राजस्थान का मौसम


राजस्थान में भी तेज हवाओं का दौर जारी है। IMD के मुताबिक पछुआ हवाओं के कारण राज्य के कई इलाकों में तापमान तेज गिरवाट हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 8 मार्च से राजस्थान में तापमान में फिर से वृद्धि हो सकती है।


देश में मौसम का हाल


मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र में उत्तर-पश्चिमी दिशा से तेज हवाएं का दौर रहा। जबकि, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिली।
अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान, गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र में उत्तर-पश्चिमी दिशा से तेज हवाएं चल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *