Thursday, March 13

Weather: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, इन जगहों के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदलने वाला है। IMD ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है। बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

IMD ने बताया कि लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ में बारिश हो सकती है।

IMD के मुताबिक, नरवाना, राजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, जिंद (हरियाणा) में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं, IMD ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतवानी जारी की है। IMD ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में जारी बारिश या बर्फबारी गतिविधि और आसपास के मैदानी इलाकों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, 26-28 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में और 27 और 28 फरवरी को उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। 26 से 28 फरवरी को मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।