Thursday, March 13

WhatsApp चलाने वालों को मिलने वाला नया फीचर, जानें क्या नया है? और कैसे करना होगा इस्तेमाल?

WhatsApp चलाने वालों को मिलने वाला नया फीचर, जानें क्या है और कैसो होगा इस्तेमाल?

WhatsApp चलाने वालों को मिलने वाला नया फीचर, जानें क्या है और कैसो होगा इस्तेमाल?

WhatsApp पर एक बड़ा फीचर जल्द आने वाला है। व्हाट्सएप पर दो नए AI फीचर्स को शामिल होने वाले है। जिसका इस्तेमाल करके अब लोग करने वाले हैं।

व्हाट्सएप ऐप के अंदर इन दोनों फीचर्स को बीटा वर्जन में जोड़ दिया है। इसका उपयोग कुछ लोग कर भी सकते हैं। WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स को जानकारी वेबसाइट Wabetainfo ने दी है।

व्हाट्सएप पर इन दो नए फीचर्स का नाम भी सामने आ गया है। AI-powered group icons और Create AI Images नाम हैं। WhatsApp के इस फीचर का उपयोग Group करने वाले हैं। जहां यूजर्स को ग्रुप आइकन के अंदर ही Create AI Images का तरीका मिलने वाला है।

व्हाट्सएप में आने वाले वीडियो कॉल के लिए पर कैमरा बंद करने का नया तरीका मिलने वाला है। जब आप वीडियो कॉल को रिसीव करेंगे। तो आपको “टर्नऑफ योर वीडियो” का विक्लप दिखाई देगा। यदि आप इस विकल्प पर टैप करते हैं, तो कैमरा बंद हो जाएगा और कॉल केवल वॉयस कॉल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *