Thursday, March 13

जब स्कूल गई सही सलामत थी मासूम छात्रा, जब लौटी तो एक आंख की रौशनी गायब, आखिर क्या हुआ ऐसा?

यूपी के मुरादाबाद से रौंगटे खड़ा करने वाली खबर आई है। एक स्कूल में प्रिसिंपल मासूम बच्ची को इतना पिटा की उसकी आंख चली गई। ये आरोप भोगपुर के मिथोनी प्राथमिक विद्यालय के प्रिसिंपल पर लगा है। आरोप है कि उनकी कथित पिटाई के बाद तीसरी में पढ़ने वाली छात्रा की एक आंख की रोशनी गायब हो गई।

पीड़ित छात्रा का आरोप है कि उसके शिक्षक ने इतना पीटा था कि वो एक आंख से दिखना बंद हो गया। हिमांशी की मां ज्योति कश्यप ने स्कूल की प्रिसिंपल गीता कराल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़िता की मां के आरोप पर प्रिसिंपल ने कहा कि हिमांशी की नजर पहले से ही कमजोर थी। चोट तब लगी जब दूसरी छात्रा अपना काम पूरा कर रही थी और गलती से उसकी कोहनी से पीड़ित छात्र के चेहरे पर लग गई है। चोट की वजह से उसकी आंख में सूजन आ गई।