चैंपियंस ट्रॉफी: कपिल देव की इस खिलाड़ी को लेकर दो टूक, ‘प्रदर्शन टीम पर निर्भर करता है, किसी एक खिलाड़ी पर नहीं’
भारत के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बुमराह चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं और उनकी अनुपस्थिति में टीम को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट में चोट के चलते खेल से बाहर हो गए थे। सीरीज के दौरान गेंदबाज बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। उनकी अनुपस्थिति भारत के लिए एक बड़ा झटका है।
कपिल देव ने कोलकाता में एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, "प्रदर्शन एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं करता है, यह टीम पर निर्भर करता है, लेकिन हां, अगर वह फिट नहीं है तो यह अच्छी खबर नहीं है, लेकिन टीम मौजूद है।" उन्होंने कहा, "भारतीय टीम को शुभकामनाएं भेजी है। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान दें और ...