Thursday, March 13

Champions Trophy: अफगानिस्तान ने उल्टफेर कर दर्ज किया ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 8 रन से हराया

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में बड़ा उल्टफेर देखने को मिला है। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने  बुधवार को इंग्लैंड को 8 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस हार के बाद पूर्व विश्व चैंपियन इंग्लैंड (England) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया।

अजमतुल्लाह उमरजई ने अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 58 रन देकर 5 विकेट झटके। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। अजमतुल्लाह उमरजई ने अपने प्रदर्शन की बदौलत मोहम्मद नबी, फजल हक फारूकी, शापूर जदरान के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

अफगानिस्तान ने पहले बल्बेजारी करते हुए 7 विकेट पर 325 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड ने 317 बना पाई। अजमतुल्लाह उमरजई ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और स्टार बनकर उभरे। उन्होंने दिखाया कि उन्हें ICC वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर क्यों चुना गया। मैच में उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

ICC इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन करने की अफगानिस्तान की प्रतिष्ठा बरकरार है। मैच में पहले इब्राहिम जादरान ने शानदार पारी खेली। 177 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए अकेले दम पर अफगानिस्तान का स्कोर 325 तक पहुंचा दिया।

संक्षिप्त स्कोर:

अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 325/7 (इब्राहिम जादरान 177, अजमतुल्लाह उमरजई 41; जोफ्रा आर्चर 3-64, आदिल राशिद 1-60) ने इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 317 रन पर ऑल आउट कर दिया (जो रूट 120, जोस बटलर 38; अजमतुल्लाह उमरजई 5-58, मोहम्मद नबी 2-57)