Friday, March 14

Champions Trophy: 25 साल बाद भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने, जाने रिकॉर्ड में कौन किस पर भारी?

चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। पहले ही भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। लेकिन इस मैच को जीतने वालों को ग्रुप ए में शीर्ष स्थान में जगह मिलेगी। इस मैच में टॉस की भूमिका खास रहेगी ।

भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खेलने को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि टीम प्रबंधन दोनों खिलाड़ियों को आराम दे सकता है। दूसरी ओर कीवी टीम में अच्छे स्पिनर और एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है, जिससे भारत के लिए मुकाबला आसान नहीं होने वाला है। सेमीफाइनल पहुंचने के बावजूद भी दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 118 वनडे मैच में भिड़ंत हो चुकी है। जिनमें से भारत ने 60 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा,7 मुकाबले बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं और एक मैच टाई रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो अभी इन दोनों टीमों का केवल एक बार सामना हुआ है, जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी था। वहीं वनडे फॉर्मेट में भारत का पलड़ा न्यूजीलैंड पर भारी रहा है।

आज के मुकाबले में एक और खास बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा अगर खेलते हैं तो उनके पास दिग्गज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। सचिन तेंदुलकर ने कप्तान के रूप में 73 वनडे मैचों में 2,454 रन बनाए थे, जबकि रोहित शर्मा ने 53 मैचों में 2,387 रन बनाए हैं

मौसम की बात करें तो दुबई में धूप खिली रहेगी और बारिश के कोई आसार नहीं हैं। उमस भी ज्यादा नहीं होगी, हालांकि हवा की रफ्तार तेज रहने की संभावना है।

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड

मिशेल सेंटनर (कप्तान), मार्क चैपमैन, ड्वेन कॉनवे, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, लॉकी फग्र्यूसन, विल ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *