Friday, March 14

Champions Trophy: फाइनल में भारत और न्यूजलैंड के बीच भिड़ंत से भारतीय फैंस की अटकीं सांसे, डराने वाले रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी में अब फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड  के बीच में होगा। फाइनल का मुकाबला 9 मार्च को दोनों टीमों के बीच होगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

अब जानते हैं दो टीमों के आंकड़ों के बारे में। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो बार आईसीसी इवेंट का खिताबी भिड़त हुआ है। दोनों बार न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भिड़े थे। जहां न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहली आईसीसी इवेंट का खिताब जीता था। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भारत का सफर समाप्त कर दिया था। न्यूजीलैंड की टीम से तो आईसीसी टी20 वर्ल्डकप में भारत एक बार भी नहीं जीत पाया है।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल मुकाबले में 50 रनों से पटकनी दी है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन और रचिन रविंद्र के शतक जड़ा। इनकी मदद से टीम ने 362 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 9 विकेट पर 312 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *