Friday, March 14

Champions Trophy: शमी बाल-बाल बचे शमी, बनने वाला था शर्मनाक रिकॉर्ड, एक ओवर में फेंका इतना वाइड

चैंपियंस ट्रॉफी में महामुकाबला जारी है। भारत औऱ पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। ये मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहला ओवर लेकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनते बनते रह गया।

दरअसल टीम इंडिया पहले गेंदबाजी की। इस दौरन पहला ओवर मोहम्मद शमी को दिया। पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने कई सारी वाइड बॉल डालीं। उन्होंने एक ओवर में 11 बॉल डाली, जिसमें से 5 बॉल वाइड थी।

 तिनाशे पनयांगरा के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के गेंदबाज तिनाशे पनयांगरा 2004 के चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 7 वाइड बॉल फेंकी थी। इसके बाद अब मोहम्मद शमी का नंबर आ गया है। उन्होंने आज पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही ओवर में 5 वाइड बॉल फेंकी है। अगर शमी एक दो और वाइड बॉल फेंक दिया होता तो ये रिकॉर्ड उनके नाम हो जाता।