
आज फैसला होने वाला है कि चैंपियंस ट्रॉफी का नया बादशाह कौन होगा? क्या 12 साल बाद फिर दूसरी बार भारत बनेगा चैंपियन? या फिर 25 साल बाद न्यूजीलैंड के सिर पर सजेगा ताज। संयोग देखिए 25 साल पहले भी न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराकर अपना पहला ICC खिताब जीता था। हालांकि उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम कभी दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी।
क्या कहते हैं आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 12 बार ICC वनडे टूर्नामेंट में भिड़त हो चुकी है। दोनों ही टीमों के बीच आंकड़ा भी बिल्कुल बराबर है। अगर वनडे विश्व कप की बात करें तो दोनों टीमों ने 5- 5 बार जीत हासिल की है।
अगर चैंपियंस ट्रॉफी बात की जाएं तो इन दोनों के बीच 2 बार टक्कर हुई है। एक बार जहां 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर न्यूजीलैंड पहली और इकलौती बार चैंपियन बना था। तो इसी प्रतियोगिता के ग्रुप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था।
दुबई की पिच भारत के पक्ष में?
दुबई की परिस्थितियां और एक ही जगह सारे मैच खेलने का फायदा टीम इंडिया को मिल रहा है। रिकॉर्ड के मुताबिक, दुबई में तो आज तक भारत को कभी वनडे में हार नहीं मिली है। टीम इंडिया ने दुबई में अब तक 10 मैच खेले हैं जिसमें 9 मैच में जीत मिली है तो एक मैच टाई रहा था। इसमें कोई शक नहीं है कि दुबई की धीमी पिच पर भारतीय स्पिनरों का दबदबा देखने को मिल रहा है।
संभावित भारत XI खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
संभावित न्यूजीलैंड XI खिलाड़ी
विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमीसन, मैट हेनरी/नेथन स्मिथ/जेकब डफी, विलियम ओ’रुर्क