Monday, April 28

ICC Champions Trophy ट्रॉफी का आगाज आज से, पहला मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, जानें किसका पलड़ा भारी?

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज आज से हो रहा है। पहला मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा। पहला मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर किया जा रहा है। भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे।

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में है तो वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सेंटनर कर रहे हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के वनडे मुकाबले की बात करें तो अब तक दोनों कुल 118 बार आमने सामने हो चुके हैं। इसमें पाकिस्तान का हमेशा पलड़ा भारी रहा है। पाक टीम ने 61 बार जीत हासिल की तो न्यूजीलैंड 53 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं चार मैच बेनतीजा रहे।

वहीं, अगर चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो पाकिस्तान के मुकाबले न्यूजीलैंड बीस साबित हुआ है। दोनों तीन बार यानी 2000, 2006 और 2009 में भिड़े और तीनों ही मुकाबले न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए।

पाकिस्तान टीम स्क्वॉड:

फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान और सऊद शकील शामिल हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी:

विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (सी), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के, जैकब डफी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन और रचिन रवींद्र हैं।