
IPL 2025 की शुरुआत हो चुकी है। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान विराट कोहली और शाहरुख खान पठान फिल्म के गाने पर थिरकते हुए नजर आए। उस समय स्टेज पर कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह भी थे। लेकिन रिंकू सिंह ने विराट कोहली से हाथ नहीं मिलाया।
एक वीडियो सामने आ रहा है कि बल्लेबाज रिंकू सिंह जब स्टेज पर आते हैं, तो अभिनेता शाहरुख खान से हाथ मिलाते हैं और गले भी मिलते भी हैं। इसके बाद आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन वहीं मौजूद विराट कोहली हाथ नहीं मिलाया। विराट कोहली उनसे हाथ मिलाने थोड़ा मुड़ते हैं, लेकिन रिंकू सिंह नजर अंदाज करते हुए आगे बढ़ जाते हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।
अगर मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी किया। जहां kkr की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए। इसके बाद RCB ने टारगेट को बहुत ही आसानी से 16.2 ओवर में पूरा किया।