
SRH के बल्लेबाज ईशान किशन की तूफानी शतक (47 गेंद में नाबाद 106) से राजस्थान रॉयल्स को रौंद दिया है। राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हार मिली है।
ईशान किशन ने रॉयल्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 45 गेंदों पर शानदार शतक लगाया। ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत में 31 गेंदों पर 67 रन बना डाले। दोनों बल्लेबाजों ने रॉयल्स के गेंदबाजों के खिलाफ मनमुताबिक रन बटोरे। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 20 चौके और 9 छक्के लगाए। जिससे SRH ने 6 विकेट पर 286 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। यह आईपीएल का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।
आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी SRH के नाम है। टीम ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन बनाये थे। आज के मैच में रॉयल्स की टीम कभी लक्ष्य का पीछा करने की स्थिति में नहीं दिखी। लेकिन टीम खराब शुरुआत से उबरते हुए 6 विकेट पर 242 रन बनाने में सफल रही।
रॉयल्स के अनुभवहीन कप्तान रियान पराग ने IPL की सबसे सपाट पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करके बड़ी गलती की। इस मैच को 3 भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन किया। सैमसन (37 गेंदों पर 66 रन) और जुरेल (35 गेंदों पर 70 रन) ने 9.5 ओवरों में 111 रन की साझेदारी की। जिससे फैंस को थडोड़ी राहत मिली थी। लेकिन मैच का निर्णायक मोड़ 2 ओवरों में तय हो गया। एडम जम्पा (4 ओवर में 48 रन पर एक विकेट) और कप्तान पैट कमिंस (4 ओवर में बिना किसी सफलता के 60 रन) ने 10वें और 11वें ओवर में 7 रन खर्च किये जिससे जरूरी रन गति काफी इजाफा हो गया।
हर्षल पटेल (4 ओवर में 34 रन पर 2 विकेट) ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।