आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का 5वां मुकाबला आज खेला जाएगा। आज का मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
गुजरात टाइटंस की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के पास है। जबकि पंजाब किंग्स का नेतृत्व श्रेयस अय्यर कर रहे हैं। दोनों टीम इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए आज मैदान में उतरने वाली है। इस मैच को लेकर फैंस में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो सामान्य तौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। ऐसे में इस मैच में एक हाई स्कोरिंग रन देखने को मिल सकता है। आईपीएल के इतिहास में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बात करें तो अब तक 35 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें से 15 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत का स्वाद चखा है। जबकि 20 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
गुजरात टाइटंस:
जॉस बटलर (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), महिपाल लोमरोर (बैटिंग ऑलराउंडर), करीम जनत (बॉलिंग ऑलराउंडर), कुलवंत खेचरोलिया (बॉलर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स (बैटिंग ऑलराउंडर), शाहरुख खान (बैटिंग ऑलराउंडर), वॉशिंगटन सुंदर (बॉलिंग ऑलराउंडर), अनुज रावत (विकेटकीपर-बैटर), जेराल्ड कोएट्जी (बॉलर), शेरफेन रदरफोर्ड (बैटिंग ऑलराउंडर), मानव सुथार (बॉलर), राहुल तेवटिया (बैटिंग ऑलराउंडर), राशिद खान (बॉलिंग ऑलराउंडर), साई किशोर (बॉलिंग ऑलराउंडर), रबाडा (बॉलर), सिराज (बॉलर), प्रसिद्ध कृष्णा (बॉलर), ईशांत शर्मा (बॉलर), जयंत यादव (बॉलिंग ऑलराउंडर), कुशाग्र (बैटिंग ऑलराउंडर), अरशद खान (बॉलिंग ऑलराउंडर), गुरनूर ब्रार (बॉलर), और निशांत सिंधु (बैटिंग ऑलराउंडर) हैं।
जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर-बैटर), मार्को यानसेन (बॉलिंग ऑलराउंडर), हरप्रीत ब्रार (बॉलर), अर्शदीप सिंह (बॉलर), युजवेंद्र चहल (बॉलर), ग्लेन मैक्सवेल (बैटिंग ऑलराउंडर), निहाल वधेरा (बैटर), मार्कस स्टोइनिस (बैटिंग ऑलराउंडर), शशांक सिंह (बैटिंग ऑलराउंडर), विजयकुमार व्यस्क (बॉलर), प्रवीण दुबे (बॉलिंग ऑलराउंडर), लॉकी फर्ग्यूसन (बॉलर), जेवियर बार्टलेट (बॉलर), विष्णु विनोद (विकेटकीपर-बैटर), यश ठाकुर (बॉलर), हारनूर सिंह (बैटर), मुशीर खान (बैटिंग ऑलराउंडर), एरॉन हार्डी (बैटिंग ऑलराउंडर), अजमतुल्ला (बॉलिंग ऑलराउंडर), कुलदीप सेन (बॉलर), प्रियांश आर्य (बैटर), सूर्यांश शेडगे (बैटिंग ऑलराउंडर) और पायल अविनाश (बैटर) हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल का कहना है कि वह अरुण जेटली स्टेडियम में…
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में रविवार को एक बड़ा हदासा हुआ है। एक पटाखा…
बिहार में एक बार मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के कई जिलों में…
इंडियन प्रीमियर लीग में 200 प्लस का टारगेट एक ऐसी गुत्थी बन हुई है। जिसे…
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर संजय मल्होत्रा ने लोगों को राहत दी। आरबीआई एमपीसी ने…
बिहार में विधानसभा चुनाव से राज्य के मंत्रियों को बड़ा तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश…