
Riyan Parag राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग को झटका लगा है। उन्हें IPL मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर अपनी टीम की छह रन की जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगा है। उनके जुर्माना की राशि 12 लाख रुपये की है।
राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट पर 182 रन बनाने के बाद सुपरकिंग्स को 6 विकेट पर 176 रन पर रोक दिया। रियान पराग की अगुआई में टीम ने रविवार को पहली जीत दर्ज की।
आईपीएल की ओर स कहा गया, ‘‘रियान पराग पर न्यूनतम ओवर गति अपराधों को ध्यान में रखते हुए उनके ऊपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’’
टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार झेलने वाली रॉयल्स की टीम अब 5 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।