दिल्ली विधानसभा सत्र से पहले आप की बैठक, पूर्व सीएम आतिशी को चुना गया नेता प्रतिपक्ष
दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होने से एक दिन पहले आज आप विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें पूर्व CM आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया। कालकाजी सीट से आतिशी ने जीत दर्ज की है। अब आतिशी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगी। खबरों के मुताबिक, आतिशी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा सत्र का 3 दिन का विशेष सत्र 24 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा। महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को बंद रहेगा। इस सत्र को लेकर आप के विधायक दल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर रणनीति बनी। इस दौरान केजरीवाल सहित पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे। बैठक में सत्र के एजेंडे पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
आतिशी ने मिले जिम्मेदारी को लेकर केजरीवाल और विधायक दल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष में बिठाया है और जनता की आवाज उठाने...