Saturday, April 26

Tag: ATM charge

ATM charge: बैंक ग्राहकों को झटका! ATM से अतिरिक्त निकासी पर लगेगा चार्ज, एक मई से लागू होगा नियम
Business, हालात

ATM charge: बैंक ग्राहकों को झटका! ATM से अतिरिक्त निकासी पर लगेगा चार्ज, एक मई से लागू होगा नियम

ATM charge बैंक ग्राहकों को झटका लगने वाला हैं। अब एटीएम से कैश निकलाने पर चार्ज लगने वाला है। ये चार्ज एक मई से लागू होगी। ग्राहकों को एटीएम से निशुल्क निकासी सीमा खत्म होते ही चार्ज लगेंगे। खबरों के मुताबिक, पैसे निकालने पर 1 मई से प्रति लेन-देन 23 रुपये देने होंगे। आरबीआई ने बैंकों को 1 मई से एटीएम से पैसा निकालने पर शुल्क 2 रुपये बढ़ाकर 23 रुपये प्रति लेनदेन करने की अनुमति दे दी है। यह शुल्क माह में निशुल्क निकासी संख्या खत्म होने के बाद लागू होंगे। ग्राहक अपने बैंक की एटीएम से हर महीने पांच निशुल्क लेनदेन (वित्तीय तथा गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) की छूट होगी। ग्राहक अन्य बैंकों के एटीएम से भी मुफ्त लेनदेन की सुविधा ले सकते हैं।महानगरों में वे तीन निःशुल्क लेनदेन और अन्य स्थानों पर पांच निःशुल्क लेनदेन कर सकते हैं। आरबीआई ने कहा, ‘ग्राहक मुफ्त लेनदेन के अलावा ग्राहक से प्रति लेनदे...