Saturday, April 26

Tag: Ayushmann Khurrana

इस दिग्गज अभिनेता को बड़ा झटका, उनकी पत्नी को 7 साल बाद फिर हुआ कैंसर
सिनेमा, हालात

इस दिग्गज अभिनेता को बड़ा झटका, उनकी पत्नी को 7 साल बाद फिर हुआ कैंसर

Tahira Kashyap अभिनेता आयुष्मान खुराना का झटका लगा है। उनकी पत्नी और फिल्म निर्माता-लेखिका ताहिरा कश्यप 7 साल बाद फिर से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। इस खबर की पुष्टि उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर की है। उन्होंने शेयर किए गए पोस्ट में इसे अपना सेकंड राउंड बताया। इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा, 7 साल की इरिटेशन और तकलीफ या रेगुलर चेकअप के बाद अब यह फिर से सामने आया। मैं दूसरों को भी यही सलाह देती हूं कि रेगुलर मैमोग्राम्स (टेस्ट) करवाते रहिए। यह मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है। उन्होंने लिखा है कि, “जब जिंदगी आपको नींबू दे रही है तो उस नींबू को पानी मिलाकर पी जाएं। अगर जिंदगी दोबारा आपकी तरफ नींबू फेंकती हैं इस बार आप इसे आराम से अपने काला और खट्टा ड्रिंक में निचोड़ें और अच्छी भावनाओं के साथ इसे मस्ती से जिए। “ ताहिरा ने आगे लिखा है कि वन मोर टाइम भी ...