Friday, March 14

Tag: Bengaluru Airport

Actress Arrested: इस अभिनेत्री को एयरपोर्ट से पुलिस ने किया गिरफ्तार, कपड़ों में मिले थे सोना ही सोना
सिनेमा, हालात

Actress Arrested: इस अभिनेत्री को एयरपोर्ट से पुलिस ने किया गिरफ्तार, कपड़ों में मिले थे सोना ही सोना

Cलाशी के दौरान अभिनेत्री रान्या के पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। इसके बाद ही कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पेशी के बाद अभिनेत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भी भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अभिनेत्री राव फ्लाइट से दुबई से भारत आई थीं। और वो कथित तौर पर अपने कपड़ों में छिपाकर 14.8 किलोग्राम सोना लाई थीं। खबरों की मानें तो अभिनेत्री रान्या राव के लगातार इंटरनेशनल ट्रिप्स पर पुलिस की नजर थी। उन्होंने 15 दिनों के अंदर 4 बार दुबई का ट्रिप किया था। पुलिस को अभिनेत्री पर शक था और लगातार नजर बनाई हुई थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या अभिनेत्री रान्या अकेली ही इस गोल्ड स्मगलिंग में शामिल हैं या किसी स्मगलिंग नेटवर्क का हिस्सा हैं। कौन हैं अभिनेत्री रान्या राव? अभिनेत्री रान्या राव को फिल्म 'माणिक्य'  से पहचाना जाता है। इस फिल्म...