Viral: एक ऐसी दुल्हन जिसकी बॉडी देखकर सबकी आंखें रह गई फटी, कहा- पूरा ससुराल डरा हुआ है
आज के दौर में बॉडी बिल्डिंग का क्रेज देखने को मिल रहा है। चाहे लड़का हो या लड़की हर कोई बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। अब एक ऐसी लड़की बॉडी बिल्डर लड़की का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। लेकिन दुल्हन के जोड़े में अपनी बॉडी यानी मसल्स दिखा रही है। लड़की के जिम वाली बॉडी देखने के बाद कुछ लोग कह रहे हैं कि इसके ससुराल में डर का माहौल का होगा।
वायरल वीडियो में लड़की अपनी बाजुओं में तेल लगवाती हुई दिखाई दे रही है। इसके बाद जब उसने मसल्स दिखाने शुरू किए तो लोगों के आंखे फंटी रह गई। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि ऐसी दिखने वाली लड़की का इतना शानदार बॉडी होगा।
https://x.com/Zakhmi_shyar_/status/1893314876245782665
लड़की यानी दुल्ह का वीडियो वायरल होने का बाद कुछ लोग कुमेंट कर रहे हैं कि “पूरा ससुराल डरा हुआ है।” कुछ लोगों ने कहा कि जेवर के साथ कुछ मेडल्स भी गले में होने चाहिए...