नए CEC बने ज्ञानेश कुमार, बिहार, बंगाल, असम और तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव होंगे इनकी निगरानी में
, सोमवार की देर रात चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नियुक्त किया गया है। इससे पहले पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक सोमवार को हुई थी। जिसके बाद देर रात शाम को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह अब ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है। वहीं ज्ञानेश कुमार के साथ चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किए गए सुखबीर सिंह संधू अपने पद पर बने रहेंगे।
18 फरवरी को मौजूदा चुनाव आयोग राजीव कुमार का कार्यकाल खत्म हो रहा है। मई 2022 में सीईसी के रूप में कार्यभार संभालने वाले राजीव कुमार ने 2024 में लोकसभा चुनाव और कई राज्य विधानसभा चुनावों करवाई है।
राजीव कुमार की जगह लेने वाले नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का कार्यकाल 26 जनवरी 2029 को खत्म होगा। उनकी देखरेख मे...