नई दिल्ली भगदड़: रेलवे ने पीड़ितों के लिए की मुआवजे की घोषणा, अब तक 18 लोगों की मौत
नई दिल्ली भगदड़: रेलवे ने पीड़ितों के लिए की मुआवजे की घोषणा, अब तक 18 लोगों की मौत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद सरकार और रेलवे अलर्ट पर है। रेलवे ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। पीड़ितो 10-10 लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर देने का ऐलान हुआ है।
वहीं रेलवे ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह भगदड़ प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ का आयोजन किया गया है) जाने वाली ट्रेन पर सवार होने ...