Champions Trophy: ‘पड़ोसी देश पाकिस्तान में अजीब आवाजें आईं, उम्मीद है वह टीवी टूटने की होंगी’
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत की शानदार जीत के बाद देश भर में जश्न का माहौल है। टीम इंडिया की इस जीत पर दिल्ली पुलिस ने एक मजेदार पोस्ट किया है। दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान की हार पर चुटकी ली। दिल्ली पुलिस ने कहा कि पड़ोसी देश से कुछ अजीब आवाजें सुनने को आ रही है। उम्मीद है कि वे सिर्फ़ टीवी टूटने की आवाजें थीं।
दरअसल, भारत के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोर-शोर से शुरू हो जाती है कि पाकिस्तान के लोग अब अपनी टीवी तोड़ने लगे हैं। दिल्ली पुलिस का यह पोस्ट इसी बात को लेकर चुटकी ली है।
बता दें कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार दूसरी जीत हासिल की। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया है। पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत से देशभर के क्रिकेट प्रेमी खुश हैं।...