Champions Trophy: अब रोहित शर्मा ने टॉस हारने का बना दिया रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी की बराबरी
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने मान कर लिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहिश शर्मा टॉस हार गए हैं। अब रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में लगातार 12 टॉस हारने के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। लगातार 12वीं टॉस हार के साथ रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है।
रोहित शर्मा की टॉस हारने की यह लकीर 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई थी। मैच की बात करें तो भारत अपने तीसरे चैंपियंस ट्रॉफी खिताब की तलाश में है। वहीं न्यूजीलैंड 2000 में आखिरी बार खिताब जीतने के बाद अपने दूसरे खिताब जीतने के लिए सोच रही है।...