Earthquake: फिर कांपी धरती, 6.1 की तीव्रता का भूकंप, पटना समेत देश के कई शहरों में भी महसूस हुए झटके
नेपाल में शुक्रवार सुबह में जोरदार भूकंप का झटका लगा। इसकी तीव्रता 6.1 थी। झटके का असर भारत के बिहार, सिलीगुड़ी और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। जिसके बाद डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 65 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिले के भैरवकुंडा में था। तेज भूकंप सुबह 2:51 बजे आया, जिससे नेपाल के मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में दहशत फैल गई। हालांकि अभी तक कोई नुकसान या हताहतों की खबर नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पटना, सिक्किम और दार्जिलिंग में इमारतें और छत के पंखे हिलते हुए दिखाई दिए हैं।
बता दें कि नेपाल में लगातार भूकंप आते रहते हैं। दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक नेपाल है, जहां भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है। साल 2015 में नेपाल ...