Bihar: बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पेश किया बजट, जानें किस क्षेत्र में कितना आवंटन हुआ पैसा
बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने आज 2025-26 का बजट पेश किया। बजट पेश करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने उनकी पीठ थपथपाकर शाबाशी और बधाई दी। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। इस बजट का आकार 3 लाख 17 हजार करोड़ होगा, जो पिछले वित्तीय वर्ष के बजट से करीब 38,169 करोड़ रुपए ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को 60,964 करोड़, स्वास्थ्य विभाग को 20,335 करोड़, गृह विभाग को 17,831 करोड़, ग्रामीण विकास को 16,093 करोड़ और ऊर्जा विभाग को 13,484 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। बिहार सरकार ने स्कॉलरशिप की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 2 हजार रुपए प्रति माह कर दी है। नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की हैं।
वित्त मंत्री ने कहा है कि राज्य के कई शहरों में पिंक बस सेवा शुरू की जाएगी। इसमें यात्री, चालक और कंडक्टर ...