Delhi NCR मे भूकंप के तेज झटके, ‘सब कुछ हिल रहा था, लोग चिल्लाने लग रहे थे’
दिल्ली और आसपास (Delhi NCR) के इलाकों में आज सुबह भूंकप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 5.37 बजे के आस पास आया है। बताया जा रहा है कि झटका इतना तेज था कि इमारतें हिलने लगीं और डर के मारे लोग अपने पने घरों से बाहर निकल गए। पेड़ों पर बैठे पक्षी इधर उधर भागने लगे।
https://twitter.com/AHindinews/status/1891281626241351689
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता मापा गया तो 4.0 थी। इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई पर था। यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक सामान बेचने वाले अनीश का कहना है कि "सब कुछ हिल रहा था। यह बहुत तेज था। लोग चिल्लाने लगे थे।”
गाजियाबाद के एक निवासी का कहना है कि, "भूकंप बहुत तेज आया हुआ था, पहले ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ। पूरी बिल्डिंग हिल रही थी।"...